Rajasthan Rain: राजस्थान में आज से एक्टिव होगा नया वेदर सिस्टम, जयपुर समेत इन संभागों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी व आसपास के लगे दक्षिणी उड़ीसा, उत्तरी आंध्रप्रदेश तट के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure area) बना हुआ है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही है। प्रदेश में आज ने नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने वाला है। जिससे जमकर बारिश के आसार बताये जा रहे है। वहीँ पिछले कुछ दिनों से मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है. बारिश रुकने से उमस और गर्मी बढ़ गई है. गर्मी और उमस के बाद अब मौसम विभाग ने आज से फिर बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। जिससे प्रदेश के किसानों को भी बड़ा फायदा मिलने वाला है।
पिछले 24 घंटों में राजस्थान का मौसम
24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी शहरों में मौसम ड्राय रहा. जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, सीकर समेत कई जिलों में दिन में हल्की धूप निकली. उदयपुर में कुछ देर बूंदाबादी दर्ज की गई.
राज्य में इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 55 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 15 अगस्त से और पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना प्रबल है.
श्रीगंगानगर तथा बीकानेर में उमस बढ़ी
मौसम विभाग के 24 घंटे के डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर तथा बीकानेर में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 35 से 70 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.Rajasthan Weather Update
राजस्थान के जिलों का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अजमेर में 24.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.0 डिग्री, बाड़मेर में 27.2 डिग्री, अलवर में 26.4 डिग्री, जयपुर में 27.6 डिग्री, नागौर में 26.0 डिग्री, डूंगरपुर में 25.3 में डिग्री, पिलानी में 24.7 डिग्री, सीकर में 25.8 डिग्री, कोटा में 26.8 डिग्री,जैसलमेर में 26.5 डिग्री, जोधपुर में 26.6 डिग्री, बीकानेर में 28.4 डिग्री, चूरू में 26.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 29.2 डिग्री, जालौर में 27.0 डिग्री, सिरोही में 19.9 डिग्री, करौली में 27.1 डिग्री और दौसा में 25.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.Rajasthan Weather Update
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी व आसपास के लगे दक्षिणी उड़ीसा, उत्तरी आंध्रप्रदेश तट के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure area) बना हुआ है.
15 अगस्त से और पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना प्रबल है. इसके अलावा दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों के कोटा, उदयपुर संभाग में 15 से 18 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.
जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर कोटा संभाग के कुछ में 15 से 21 अगस्त और बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 16 से 22 अगस्त के दौरान बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है.Rajasthan Weather Update
इसके आगामी 48 घंटों में WNW दिशा में आगे बढ़ने और तीव्र होकर Well Marked Low Pressure area बनने की संभावना है. जिसके उपरोक्त प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में