Raajsthan : राजस्थान को मिला नया चुनाव आयुक्त, 19 सितंबर को संभालेंगे पदभार
Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान को नया राज्य निर्वाचन आयुक्त मिल गया है. बता दे कि वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह को इस पद के लिए चुना गया गया है. इससे पहले वह ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भी रहे हैं. उन्होंने जयपुर कलेक्टर और संभागीय आयुक्त के साथ कई अन्य विभागों के प्रशासनिक मुखिया के रूप में भी काम किया है.
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे मधुकर गुप्ता का कार्यकाल खत्म होने बाद वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह को इस पद के लिए चुना गया गया है. इस संबंध में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कल यानी मंगलवार को नियुक्ति आदेश जारी किए हैं.Rajasthan News
19 सितंबर को संभालेंगे पदभार
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि राज्यपाल बागड़े की तरफ से जारी आदेश के अनुसार नए राज्य निर्वाचन आयुक्त राजेश्वर सिंह 19 सितंबर को अपना पदभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल शुक्रवार दोपहर1:15 बजे से शुरू होगा. वह सचिवालय स्थित पंचायती राज भवन में राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में अपना कामकाज देखेंगे.Rajasthan News
मधुकर गुप्ता का कार्यकाल खत्म
बता दें कि पूर्व आईएएस मधुकर गुप्ता को अगस्त 2022 में राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था. अब उनका कार्यकाल खत्म होने पर रिटायर्ड आईएएस राजेश्वर सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजेश्वर सिंह राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं.Rajasthan News