{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan School Closed : भारी बारिश के चलते 5 जिलों में 2 दिन बंद रहेंगें सभी स्कुल, देखें पूरी लिस्ट 

राजस्थान के पूर्वी इलाकों में एक बार फिर मानसून लौटा है और लगातार भारी बारिश हो रही है. इस वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. बारिश की वजह से सीएम भजनलाल शर्मा ने भी अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दिया है. 

 

Rajasthan School Closed: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की राजस्थान में खराब मौसम और बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिसके चलते स्कूलों में भी छुट्टी का एलान किया गया है।  वहीँ बता दे की भारी बारिश के चलते आज पांच जिलों में छुट्टी का एलान किया गया है और कल रविवार होने की वजह से अब बच्चों को दो दिन का अवकाश मिलने वाला है । 

राजस्थान के पूर्वी इलाकों में एक बार फिर मानसून लौटा है और लगातार भारी बारिश हो रही है. इस वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. बारिश की वजह से सीएम भजनलाल शर्मा ने भी अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दिया है. 

चित्तौड़गढ़ में आज स्कुल रहेंगें बंद 


चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते आज छुट्टी का एलान किया गया है।  वहीँ कल रविवार की वजह से दो दिन स्कुल बंद रहेंगें। बता दे की अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने 23 अगस्त को स्कूल बंद करने का आदेश दिया है.

भीलवाड़ा में भी शनिवार को स्कूल बंद


भीलवाड़ा में भी शनिवार यानी 23 अगस्त को स्कूल बंद करने का ऐलान किया गया है. कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बारिश की चेतावनी के बाद सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी करने का ऐलान किया है. 

बारां में 22 के बाद 23 अगस्त भी स्कूल बंद


बारां जिले में पहले ही 22 और 23 अगस्त को स्कूल बंद करने का ऐलान जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग द्वारा अतिवृष्टि (भारी बारिश) की आशंका को देखते हुए यह अवकाश घोषित किया गया है. 

टोंक में भी आज स्कूलों का अवकाश रहेगा 


जानकारी के अनुसार बता दे की आज जिले में भी 23 अगस्त को स्कूल बंद करने का आदेश दिया है. भारी वर्षा के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने टोंक में भी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. आदेश नहीं मानने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है.

कोटा में भी शनिवार को स्कूल बंद


 कोटा जिले में 23 अगस्त शनिवार को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है जिला कलेक्टर ने बताया कि इस दौरान होने वाली सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी. यह अवकाश स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए होगा सभी शिक्षक यथावत स्कूल में आएंगे.


राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट 
बता दें, मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में आगामी 24 से 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. खासकर, कोटा, बारां, झालावाड़ और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में स्थिति गंभीर हो सकती है.