{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan Special train :राजस्थान के बीकानेर से इस जिले तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, गर्मी में यात्रियों का सफर होगा आसान 

रेेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यातायात को देखते हुए जोधपुर-बीकानेर-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04819 जोधपुर -बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 22 मई को जोधपुर से 3.00 बजे रवाना होकर 7.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
 

Rajasthan Specail Train : रेेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यातायात को देखते हुए जोधपुर-बीकानेर-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेलसेवा (1 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04819 जोधपुर -बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 22 मई को जोधपुर से 3.00 बजे रवाना होकर 7.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04820 बीकानेर-भगत की कोठी (जोधुपर ) स्पेशल रेलसेवा 22 मई को बीकानेर से 12.55 बजे रवाना होकर 17.40 बजे भगत की कोठी ( जोधुपर) पहुंचेगी। गाड़ी मार्ग में राई का बाग, मेडता रोड, नागौर व देेशनोक स्टेशनों पर ठहराव करेगी। यह जानकारी रेलवे के जनसंपर्क विभाग की ओर से दी गई है।

लालगढ़, बीकानेर स्टेशन पर तेजी से काम

371 करोड़ की लागत से बीकानेर स्टेशन का कायाकल्प। लालगढ़में नया भवन बनकर लगभग तैयार, एक-दो माह में पूरा होने की उमीद। बीकानेर रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने का कार्य शुरू हो चुका है, जिसकी लागत करीब 371 करोड़ रुपए है।