{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan:हर रोज एक करोड़ का गुटखा खा जाता है राजस्थान का यह शहर", सांसद बोले- दाने-दाने में कैंसर का दम

एक दिन में एक करोड़ और एक साल में करीब 360 करोड़ रुपए का गुटखा खा जाते है. अपनी पोस्ट में सांसद राजकुमार ने एक गुटखा कंपनी के विज्ञापन की टैग लाइन पर कटाक्ष करते हुए लिखा, "इसके दाने -दाने में कैंसर का दम है". इसके साथ ही सांसद ने आमजन से गुटखा नहीं खाने की अपील भी की.Rajasthan
 

Rajasthan :  राजस्थान से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है।  जिसे सुन आप भी आश्चर्य चकित हो जायंगें।  बता दे की भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत ने गुटखे के बारे में फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है जिसके बाद यह मामला काफी वायरल हो रहा है 


अधिक जानकारी के लिए बता दे की रोत ने इसमें लिखा है कि डूंगरपुर जिले के लोग एक दिन में एक करोड़ और एक साल में करीब 360 करोड़ रुपए का गुटखा खा जाते है. अपनी पोस्ट में सांसद राजकुमार ने एक गुटखा कंपनी के विज्ञापन की टैग लाइन पर कटाक्ष करते हुए लिखा, "इसके दाने -दाने में कैंसर का दम है". इसके साथ ही सांसद ने आमजन से गुटखा नहीं खाने की अपील भी की.Rajasthan

सांसद राजकुमार के अनुसार 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की सांसद राजकुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण करने के दौरान बहुत कुछ जानने को मिला. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने डूंगरपुर जिले के एक गांव में एक छोटी-सी दुकान पर लटके गुटखे के पाउच देखकर दुकानदार से गुटखे की बिक्री की जानकारी ली. दुकानदार ने बताया कि वह एक दिन में करीब 1200 रुपए के गुटखे बेच देता है. सांसद राजकुमार का कहना है कि एक पंचायत में औसत 25 से 30 छोटी बड़ी दुकानें होती हैं, जिन पर गुटखा बिकता है.Rajasthan

एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा के गुटखे की बिक्री 
जिले में 353 ग्राम पंचायतों के हिसाब से ऐसी दुकानों की संख्या साढ़े 8 हजार से भी ज्यादा हो जाती है. 1200 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से गुटखे की बिक्री का आंकड़ा प्रतिदिन एक करोड़ से ज्यादा और साल का 360 करोड़ के लगभग हो जाता है. Rajasthan

सांसद राजकुमार ने कहा कि डूंगरपुर जिले में खुलेआम और धड़ल्ले से गुटखे बिक रहे हैं, प्रशासन इस पर लगाम लगाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी जिले में गुटखे का प्रचलन कम करने और नशा मुक्ति के लिए जन जागरण अभियान चलाएगी.Rajasthan