Rajasthan : इस बार समय से पहले गुलजार हुआ राजस्थान! पर्यटन सीजन की बहार, 6000 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद
राज्य में इस बार छह महीने का सीजन देखा जाता है लेकिन इस बार नौ महीने पर्यटन सीजन जवां रहने की संभावना है। जुलाई और अगस्त में मानसून की पूरी सक्रियता के चलते चरों दिशों में हरियाली कि भी खूबसूरती देखि जा रही है, जिससे किले, महल और झीलों के दृश्य और भी मजेदार नजर आ रहे है।
Rajasthan : इस बार मानसून के समय से पहले दस्तक देने से राजस्थान में पर्यटन सीजन गुलजार हो गया है। आमतौर पर अक्तूबर से शुरू होने वाला लेकिन इस बार टूरिस्ट सीजन इस बार जुलाई से ही रफ्तार पकड़ चुका है। जिससे प्रदेश में रोजगार के साथ कारोबार भी रफ़्तार पकड़ने वाला है।
इन पर्यटन स्थलों पर दिखा जमावड़ा
बता दे कि प्रदेश मौसम की नरम ठंडक और हरियाली से सराबोर प्रदेश के ऐतिहासिक स्मारकों और पर्यटन स्थलों पर देश-विदेश से सैलानियों को अपनी और खींचने को मजबूर कर रही है। जयपुर, उदयपुर, पुष्कर और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर्यटकों कि काफी भीड़ देगी जा रही है। बता दे कि जयपुर में ही प्रतिदिन दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से 10 हजार पर्यटक आ रहे हैं।
नौ महीने पर्यटन सीजनचलने कि उम्मीद संभावना
बता दे कि अक्सर राज्य में इस बार छह महीने का सीजन देखा जाता है लेकिन इस बार नौ महीने पर्यटन सीजन जवां रहने की संभावना है। जुलाई और अगस्त में मानसून की पूरी सक्रियता के चलते चरों दिशों में हरियाली कि भी खूबसूरती देखि जा रही है, जिससे किले, महल और झीलों के दृश्य और भी मजेदार नजर आ रहे है।
6 हजार करोड़ रुपए का कारोबार होने कि उम्मीद
बता दे कि समय से पहले कारोबार शरू होने कि वजह से पर्यटन से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि 1 जुलाई से लेकर 31 मार्च तक लगातार सैलानियों की आमद बनी रहने की उम्मीद है। इससे इस पूरे सीजन में करीब 6 हजार करोड़ रुपए का पर्यटन कारोबार होने की संभावना है।
ये स्थान पर्यटकों को आ रहे है खूब पसंद
पर्यटकों की पहली पसंद अब भी पिंक सिटी जयपुर ही बनी हुई है। जहां हवामहल, आमेर, सिटी पैलेस जैसे स्मारक हर मौसम में खास आकर्षण होते हैं। इसके बाद लेक सिटी उदयपुर, पुष्कर, चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़ और जोधपुर जैसे गंतव्य भी सैलानियों को खूब भा रहे हैं।