{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan Weather Alert: राजस्‍थान में बारिश के बाद फिर चढ़ा पारा; जानें अगले 3 द‍िन के मौसम का हाल 

राजस्थान में अगले 3-4 द‍िन बार‍िश नहीं होगी. द‍िन के तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा. कुछ जगहों पर हल्‍की बार‍िश या बूंदाबांदी हो सकती है. 17 सितंबर से एक सिस्टम राजस्थान में आएगा, जिसके असर से दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.Rajathan Weather
 

Rajathan Weather Alert: राजस्थान में एक बार फिर एकदम से सितंबर महीने में गर्मी ने दस्तक दे दी है।  बता दे कि पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से मानसून के विदा 15 सितंबर से होने और आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीँ दूसरी तरफ बात करें पूर्वी राजस्‍थान में भी तो आगामी 2-3 दिन मौसम शुष्क रहेगा. 


रात के तापमान में गिरावट 

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि 16 सितंबर से दक्ष‍िणी-पूर्व भागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. बार‍िश रुकने से द‍िन में गर्मी बढ़ गई है. रात में लोगों को थोड़ी राहत है. मौसम व‍िभाग के अनुसार शन‍िवार (13 स‍ितंबर) को उदयपुर, स‍िरोही और पाली में रात का न्‍यूनतम तापमान 23 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस से नीचे र‍िकॉर्ड क‍िया गया.Rajathan Weather

इस बार कैसा रहा राजस्थान में मानसून 

बता दे कि इसबार मानसून कि प्रदेश में समय से पहले एंट्री हो गई थी। जो कि सामान्‍य त‍िथ‍ि से 9 द‍िन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया था. साल 2020 के बाद पहली बार पूरे देश में इतनी जल्‍दी मानसून की बारिश शुरू हो गई थी. जानकारी के  अनुसार 2020 में मानसून 26 जून तक पूरे देश में पहुंच चुका था. 


बारिश के बाद गर्मी का तांडव 

आईएमडी ( IMD UPDATE ) ने अतिरिक्त बारिश के लिए मानसून की सक्रिय स्थिति को जिम्मेदार बताया है और पश्चिमी विक्षोभ की भूमिका रही, जिससे क्षेत्र में वर्षा में वृद्धि हुई. हालांकि बीते 3-4 दिन से राजस्थान में भारी बारिश का दौर थम गया है.Rajathan Weather


अगले 3-4 दिन नहीं होगी बारिश 

जयपुर मौसक केंद्र के वैज्ञान‍िक( IMD Update )  के अनुसार, राजस्थान में अगले 3-4 द‍िन बार‍िश नहीं होगी. द‍िन के तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा. कुछ जगहों पर हल्‍की बार‍िश या बूंदाबांदी हो सकती है. 17 सितंबर से एक सिस्टम राजस्थान में आएगा, जिसके असर से दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.Rajathan Weather