Rajasthan Weather Alert : बंगाल की खाड़ी से नया वेदर सिस्टम एक्टिव, राजस्थान के इन इलाकों में होगी भारी बारिश
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। बता दे कि बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम एक्टिव होने से कई इलाकों में जमकर बारिश होने वाली है। अगस्त के आखिरी सप्ताह में मानसूनी तंत्र बनने के कारण राज्य के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय होने व बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है.
पिछले 24 घंटों में मौसम
राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जिससे आमजन को कुछ हद तक हुमस भरे इसे मौसम से निजात मिली है. राज्य में सबसे अधिक बारिश मसूदा (अजमेर) में 111.5 मिलीमीटर दर्ज की गई. सुबह 8:30 बजे तक सिरोही जिले के माउंट आबू में पिछले 24 घंटों में 106 मिमी, अजमेर के किशनगढ़ में 80 मिमी और अजमेर के नसीराबाद में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार बता दे कि कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है. वहीं अगले 3-4 दिन दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है
राजस्थान में तापमान
राजस्थान के कई जिलों में तापमान में काफी बढ़ोतरी देखि गई है। जिसमे जैसलमेर का सबसे अधिक दर्ज किया है। जैसलमेर में 40.3 डिग्री, जोधपुर में 38 डिग्री, बीकानेर में 39.2 डिग्री, चूरू में 38 डिग्री, भीलवाड़ा में 34, जयपुर में 35.2 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, कोटा में 34.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.4 डिग्री, बाड़मेर में 38.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 38.2 डिग्री, नागौर में 36.4 डिग्री, डूंगरपुर में 33.4 में डिग्री, जालौर में 37.4 डिग्री, करौली में 34.7 डिग्री और दौसा में 35.7 डिग्री पारा रहा.