{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में काली घटाओं ने डाला डेरा, आज बीकानेर, चूरू समेत दर्जनों जिलों में बारिश का अलर्ट जारी 

मौसम विभाग के अनुसार आज 19 अगस्त मंगलवार को प्रदेश में मानसून एक्टिव रहेगा.  जिससे जैसलमेर, जालौर, सलूंबर, बांसवाड़ा, झालावाड़ जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इस दौरान हवाएं तेज रफ्तार चल सकती हैं.
 

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अगस्त में कुछ ख़ास बारिश देखने को नहीं मिली है।  लेकिन आज से अगले कई दिनों तक मौसम विभाग में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।  बता दे की प्रदेश के दर्जनों जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र (लो-प्रेशर सिस्टम) के कारण बारिश का दौर तेज हो सकता है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है.


आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार आज 19 अगस्त मंगलवार को प्रदेश में मानसून एक्टिव रहेगा.  जिससे जैसलमेर, जालौर, सलूंबर, बांसवाड़ा, झालावाड़ जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इस दौरान हवाएं तेज रफ्तार चल सकती हैं.

अन्य जिलों जैसे श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, नागौर, डीडवाना, जयपुर, अजमेर, कोटपुतली, चित्तौड़गढ़, सिरोही, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, अलवर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां,  पाली आदि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चल सकती हैं और मेघगर्जन भी हो सकता है.Rajasthan Weather Update


पिछले 24 घंटों में मौसम 

बीते सोमवार को कोटा समेत आसपास के हिस्सों में बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया. इससे लोगों को काफी राहत मिली. पिंक सिटी में भी अच्छी खासी बारिश के चलते तापमान में आई गिरावट से लोगों ने चैन की सांस ली.

राजस्थान में तापमान 

 जैसलमेर में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस हाल ही में दर्ज किया गया था, जो 19 अगस्त को भी समान रह सकता है.