Rajasthan Weather Update : राजस्थान में आज जयपुर समेत कई संभागों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आपके शहर का हाल
Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में भारी बारिश से जान जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। नदी नाले सब उफान पर चल रहे है। राजस्थान में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना जताई गई है. इससे मौसम का एक बार फिर तांडव देखने को मिलेगा। वैन मौसम विभाग ने आज भी बरी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान के पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार बता दे की बता दे की बिहार और आसपास के यूपी क्षेत्र के ऊपर एक निम्न दबाव क्षेत्र (Well Marked Low Pressure area) बना हुआ है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 17 और 18 जुलाई को फिर से भारी बारिश गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है.
बता दे की मौसम विभाग ने राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि ऐसे में मौसम कई क्षेत्रों में भारी बारिश के संकेत दे रहा है। .Rajasthan Rain Alert
आज राजस्थान में कहाँ कहाँ होगी बारिश
प्रदेश में एक बार फिर मौसम का बदला हुआ रुख देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से 17 जुलाई को राजस्थान के के कुछ भागों में भारी बारिश की संभावना बढ़ रही है. गुरुवार (17 जुलाई) यानि आज कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
18 जुलाई को राजस्थान के चार संभागों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 18 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और अतिभारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा राजधानी जयपुर, अजमेर और उदयपुर में भी कुछ भागों में मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. Rajasthan Rain Alert
बीकानेर और जोधपुर संभाग में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने कहा है कि इन चार संभागों के अलावा बीकानेर और जोधपुर संभाग में आगामी 2-3 दिन हल्की-मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है. वहीँ प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार मौसम विभाग ने जाताये है।