{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में आज 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, आगामी 72 घंटे बारिश के आसार 

तेज गर्मी और रात में मामूली ठंडक वाला मौसम शुरू हो गया है। शुक्रवार (27 सितंबर) को चूरू, पिलानी (झुंझुनूं) में दिन का अधिकतम तापमान औसत से ​3 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर दर्ज हुआ।
 

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में इस सीजन समय से 4 दिन पहले (26 सितंबर) मानसून की विदाई हो गई। अब राज्य में दिन में तेज गर्मी और रात में मामूली ठंडक वाला मौसम शुरू हो गया है। शुक्रवार (27 सितंबर) को चूरू, पिलानी (झुंझुनूं) में दिन का अधिकतम तापमान औसत से ​3 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर दर्ज हुआ। उधर, मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से प्रदेश में अगले तीन दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को भी 5 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के सभी शहरों में मौसम ड्राय रहा। शुक्रवार दिन में तेज धूप रहने से गर्मी बढ़ गई। पिलानी में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 39.2, बाड़मेर में 38, जैसलमेर में 38.3, अलवर में 37.5, श्रीगंगानगर में 37.3, फलोदी में 36.6, जोधपुर में 36.4, चित्तौड़गढ़ में 35.5, कोटा में 35.3, उदयपुर में 33, अजमेर में 35.4, भीलवाड़ा में 34.4, जयपुर में 36.8, नागौर में 36.1 और करौली में 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।Rajasthan Weather Update

जयपुर, जोधपुर, फलोदी, चूरू, सीकर, बीकानेर, श्रीगंगानगर समेत कई शहरों में दिन में तेज धूप से गर्मी भी तेज रही। इन शहरों में ​ दिन का अधिकतम तापमान औसत से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज हुआ।

सिरोही में रात का पारा 17 डिग्री दर्ज हुआ दिन में तेज गर्मी के उलट रात में तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है। पिलानी, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, जालोर, सिरोही, करौली, दौसा, झुंझुनूं, पाली, चूरू, जैसलमेर समेत अन्य शहरों में 27 सितंबर की रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान सिरोही में 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।Rajasthan Weather Update