{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan Mousam Update: राजस्थान-मध्यप्रदेश का संपर्क टूटा!  नवनेरा डेम के 27 गेट खुले, बारिश से मचा हाहाकार 

भारी बारिश के चलते हाड़ौती क्षेत्र की प्रमुख नदियां उफान पर हैं. चंबल, पार्वती और कालीसिंध नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे मध्य प्रदेश से राजस्थान का संपर्क कट गया है. कालीसिंध नदी पर बने नवनेरा एबरा डेम के सभी 27 गेट खोल दिए गए हैं. नदी में साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है, जबकि इतनी ही मात्रा में पानी की आवक हो रही है.
 

Rajasthan Ka  Mousam : राजस्थान में मौसम ने चारों तरफ हाहाकार मचा रखा है।  प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश से जवन जीवन परुई तरह प्रभावित हो रहा है।  कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां हो चुकी है।  जबकि कई जिलों में सड़क मार्ग पूरी तरह से प्रभावित हो चूका है। 

नवनेरा एबरा डेम के सभी 27 गेट खोले 

जानकारी के अनुसार बता दे कि राजस्थान के कोटा में भारी बारिश के चलते हाड़ौती क्षेत्र की प्रमुख नदियां उफान पर हैं. चंबल, पार्वती और कालीसिंध नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे मध्य प्रदेश से राजस्थान का संपर्क कट गया है. कालीसिंध नदी पर बने नवनेरा एबरा डेम के सभी 27 गेट खोल दिए गए हैं. नदी में साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है, जबकि इतनी ही मात्रा में पानी की आवक हो रही है.Rajasthan Ka  Mousam

राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क टुटा 

कोटा बैराज से पानी निकासी के कारण चंबल नदी भी उफान पर है, जिसके चलते कई निचले इलाके अलर्ट पर हैं. पार्वती नदी में भी पानी का बहाव खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. अयाना थाना क्षेत्र की सुरथाक पुलिया पर करीब 7 फीट पानी की चादर चलने से बारां, मांगरोल, श्योपुर बड़ौदा सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है. इससे राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क कट गया है. वहीं, चंबल नदी की झरेल पुलिया पर भी करीब 6 फीट पानी की चादर चल रही है, जिससे इटावा-खातोली सवाई माधोपुर मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है.

10 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. टोंक, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, ब्यावर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बारां में आज स्कूल बंद हैं. जबकि झालावाड़ में लगातार भारी बारिश और सुरक्षा चिंताओं के कारण 28 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद ( School Closed) कर दिए गए हैं.

राजस्थान में मौसम 


मंगलवार को बारां, भरतपुर, झालावाड़ और करौली में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया. इस बीच, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रभावी है, जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, झुंझुनू, जयपुर, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.Rajasthan Ka  Mousam