Rajasthan:-अगले 48 घँटे में इन जिलो में बरसात के साथ बढ़ेगी ठंड,IMD ने जारी किया अलर्ट
Jan 20, 2025, 10:10 IST
THE BIKANER NEWS:-प्रदेश में अगले 48 घंटे यानी 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। उसके प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर हल्की बरसात हो सकती है। वहीं 22 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है। 22 जनवरी को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में मेघगर्जन, वज्रपात और घने कोहरे के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं 23 जनवरी को येलो अलर्ट जारी करते हुए गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली में मेघगर्जन, वज्रपातऔर घने कोहरे के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है।