राजस्थान की बेटी ने रचा इतिहास, छु लिया आसमान
झुंझुनू की रहने वाली बेटी ने उड़ाया तेजस
Rajasthan News: Jhunjhunu News: झुंझुनू की धरती ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यहां की बेटियां सिर्फ घर ही नहीं संभाल सकतीं, बल्कि देश की सीमाओं की रक्षा भी कर सकती हैं। राजस्थान की शेरनी स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह जीतरवाल दुश्मनों पर दहाड़ते हुए भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस को उड़ाने वाली भारत की पहली महिला पायलट बन गई हैं।
मोहना अब सिर्फ एक नाम नहीं रह गई हैं, वो हर उस लड़की की पहचान बन गई हैं, जो सिर्फ सपने ही नहीं बल्कि आसमान की ऊंचाइयों को छूने की ख्वाहिश भी रखती हैं। मोहना का जन्म 22 जनवरी 1992 को झुंझुनू के पापड़ा गांव में हुआ था। उनके पिता भारतीय वायुसेना में वारंट ऑफिसर थे।
घर में देशभक्ति का माहौल और आसमान छूने का सपना ही वो ईंधन था, जिसने मोहना को भारत की सबसे बहादुर बेटियों में से एक बना दिया। 2019 में जब मोहना सिंह ने तेजस फाइटर जेट उड़ाया तो उन्होंने इतिहास रच दिया हाल ही में जोधपुर में हुए ‘तरंग शक्ति’ युद्ध अभ्यास में उन्होंने फिर से अपनी योग्यता साबित की।
भारत सरकार ने उन्हें ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।