{"vars":{"id": "125777:4967"}}

 राजस्थान की बेटी ने नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर रचा इतिहास, जानें इनकी सफलता की कहानी

पारुल राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली है। पारुल भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बन गई है। पारुल की मां सरोज धयाल भी राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में राजस्थान पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं
 

Parul Dhayal Success Story : भारतीय सेना में नौकरी करने के लिए कई प्रतियोगी परीक्षा होती है।  लेकिन बहुत कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास कर पाते है। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है।

हम बात कर रहे है पारुल धायल(Parul Dhayal) की। पारुल राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली है। पारुल भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बन गई है। पारुल की मां सरोज धयाल भी राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में राजस्थान पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं।

पारुल को इसकी प्ररेणा उनके परिवार से मिली है। पारुल के नाना भी फौज से सेवानिवृत्त हैं। पारुल बचपन से ही सपना था कि वो भारतीय सेना में जाए। पारुल ने परीक्षा को पास करके सब लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन मिलने के बाद पारुल को एयर ट्रैफिक कंट्रोल में एटीसी कैडर नियुक्त किया है।


केरल स्थित भारतीय नौ सेना अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड में पारुल ने अपनी प्लाटून का बतौर प्लाटून कमांडर नेतृत्व किया।  पारुल ने स्कूल और कॉलेज में एनसीसी ज्वाइन की।

पारुल ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग B.Tech की डिग्री हासिल की। नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनने के बाद पारुल ने सबसे पहले अपनी मां को सैल्यूट किया।