RAS अधिकारी की दिनदहाड़े गोलियों से ह्त्या, आरोपी ने खुद थाने में जाकर किया आत्मसर्मपण
Jaipur Crime News : राजस्थान के जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बता दे की जयपुर में आरएएस अधिकारी शंकरलाल को दिन दहाड़े गोलियों से भून दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
जानकारी के लिए बता दे की आरएएस अधिकारी की हत्या करने के बाद आरोपी अजय फुलेरा थाने में जाकर आत्म सर्मपण कर दिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरएएस अधिकारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. आरोपी अजय कटारिया RAC का जवान है.
श्रम विभाग में पोस्टेड थे RAS
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की RAS अधिकारी शंकरलाल श्रम विभाग जयपुर में पोस्टेड थे. सुबह उनका साला अजय किराए की गाड़ी से आरएएस के घर पहुंचा. शंकरलाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
सूचना पर पुलिस और आधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद बताया जा रहा है. आरएएस अधिकारी शंकरलाल की बहन से आरोपी अजय कटारिया ने शादी की है.
विवाद की वजह वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि बहन से शादी करने पर आरएएस अधिकारी और आरएएसी के जवान अजय में विवाद चल रहा था. आरोपी अजय कटारिया जयपुर ग्रामीण के श्रीरामनगर फुलेरा का मूल निवासी है. वह वर्तमान में दिल्ली के विकासपुरी में रहता है. पुलिस को बताया उसने 6-7 राउंड फायरिंग की, जिसमें 3-4 राउंड हवा में फायरिंग की और बाकी करतूस आरएएस अधिकारी के शरीर में उतार दी.