{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rjasthan News : राजस्थान में कल इन रूट्स पर रहेगा डायवर्जन, निकलने से पहले जान लें नया रूट प्लान

 

Rajasthan News : : राजस्थान के 'सौ द्वीपों का शहर' कहे जाने वाले शहर बांसवाड़ा में कल यानी 25 सितंबर को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे पर आने वाले है. इस वीवीआईपी दौरे को लेकर  पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में कुछ बदलाव किया है. जिसे लेकर बांसवाड़ा पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है.

जानकारी के अनुसार,  पीएम मोदी 25 सितंबर को नापला (थाना आंबापुरा) में माही न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आ रहे हैं, जिसके चलते सुरक्षा कारणों से बांसवाड़ा-रतलाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा.Rajasthan News

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार, 25 सितंबर की सुबह 6 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक नेशनल हाईवे 927-ए पर सामान्य यातायात बंद रहेगा.

ये रहेगा नया रूट
 

बांसवाडा- पाडला-महाराणा प्रताप सेतु (गेमन पुल)- सभास्थल

चिडियायासा-बांसवाडा-पाडला-महाराणा प्रताप सेतु(गेमन पुल)-सभास्थल

बढ़ोदिया -सागडोद बोरवट --कुपढ़ा लियो सर्कल -तेजपुर मोड-खाटूश्याम मंदिर डायलाब हनुमान मंदिर नया बस स्टेण्ड पाडला- महाराणा प्रताप सेतु (गेमन पुल) सभास्थल.Rajasthan News

भीमसोर तलवाड़ा कुपड़ा लियो सर्कल तेजपुर मोड खाटूश्याम मंदिर-डायलाब हनुमान मंदिर नया बस स्टेण्ड पाडला महाराणा प्रताप सेतु (गेमन पुल) सभास्थल

सज्जनगढ़- कलिंजरा- सागडोद- बोरवट सर्कल-बोदला तिराहा- कुपड़ा लियो सर्कल- तेजपुर मोड -खाटूश्याम मंदिर- डायलाब हनुमान मंदिर- नया बस स्टेंड- पाडला- महाराणा प्रताप सेतु (गेमन पुल)-सभास्थल

कुशलगढ़ -राणगा- कोटडा- डाबडीमाल खेड़ा- बडलीपाड़ा- पाडला- महाराणा प्रताप सेतु (गेमन पुल)- सभास्थल

-आम्बापुरा-पाटन- बाजना- आम्बापुरा- पाडला- महाराणा प्रताप सेतु (गेमन पुल)-सभास्थल

 बांसवाड़ा से पाडला, आम्बापुरा और कुंदनपुर होते हुए बाजना पहुंचेंगे, और फिर वहां से रतलाम के लिए आगे बढ़ेंगे।Rajasthan News

 रतलाम से बाजना, कुंदनपुर और आम्बापुरा होते हुए पाडला के रास्ते बांसवाड़ा पहुंचेंगे.

इसके अतिरिक्त, जिले के अलग-अलग हिस्सों से सभा स्थल पर आने वाले वाहनों के लिए भी विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं. बांसवाड़ा, घाटोल, बागीदौरा, गढ़ी, कुशलगढ़, प्रतापगढ़, सलूम्बर, आसपुर, सागवाड़ा, चौरासी, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर की ओर से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से होकर जाना होगा.Rajasthan News