{"vars":{"id": "125777:4967"}}

RUNICHA EXPRESS ROUTE UPDATE: कल से अपने वास्तविक रूट पर चलेगी रूणिचा एक्सप्रेस, राजस्थान समेत 3 राज्यों के यात्रियों को मिलेगा लाभ 

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 14087/14088 दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस का संचालन अब रेवाड़ी–रींगस–फुलेरा होकर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने पूर्व मार्ग बहाल करने का निर्णय लिया है.Runicha Express
 

RUNICHA EXPRESS ROUTE UPDATE: राजस्थान हरियाणा समेत कई राज्यों के यात्रियों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि लंबे समय से बदले हुए मार्ग से चल रही रूणिचा एक्सप्रेस अब फिर से अपने पूर्व निर्धारित मार्ग रेवाड़ी–रींगस–फुलेरा के रास्ते से चलने लगेगी. यह बदलाव शनिवार, 30 अगस्त से लागू हो जाएगा. रेलवे प्रशासन ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है.

जानकारी के अनुसार बता दे कि जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन संख्या 14087/14088 दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस का संचालन अब रेवाड़ी–रींगस–फुलेरा होकर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने पूर्व मार्ग बहाल करने का निर्णय लिया है.Runicha Express

इस वजह से परिवर्तित हुआ था Rute

जानकारी के अनुसार बता दे कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में फुलेरा–रींगस–रेवाड़ी रेलखंड पर अटेली, काठूवास और कुंड स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण एवं नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा था. इसी कारण रूणिचा एक्सप्रेस को 1 अगस्त से 29 अगस्त तक 29 ट्रिप्स के दौरान परिवर्तित मार्ग से संचालित किया गया था. इस दौरान ट्रेन को अस्थायी तौर पर जयपुर के रास्ते चलाया गया.Runicha Express

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अब दोहरीकरण कार्य पूरा हो गया है, जिससे यात्रियों को पूर्ववत मार्ग पर सफर का लाभ मिलेगा. नियमित मार्ग से संचालन शुरू होने पर यात्रियों को समय की बचत होगी और यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी.