{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Sikar Accident: सीकर के त्रिवेणी धाम के पास दर्दनाक हादसा, चारे में दबकर 3 की मौत, रातभर निचे तड़फती रही 3 साल की मासूम 

चारे का ट्रक पलट गया, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. मौके पर पड़े चारे के नीचे 3 जिंदगियां भी दबी हुई थी. हादसे में चतरपुरा निवासी राजेंद्र गुर्जर, पत्नी अन्नू और 3 साल की बेटी अयांशी की मौत हो गई.
 

 Sikar Accident: रसजथन से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की प्रदेश के सीकर जिले के अजीतगढ़ और जयपुर जिले के शाहपुर थाने के बीच प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम के नजदीक एक बड़ा हादसा हुआ।  जिसके बाद सब की रूह कांप उठी. 

चारे के निचे दबे 3 जन 
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की एक चारे का ट्रक पलट गया, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. मौके पर पड़े चारे के नीचे 3 जिंदगियां भी दबी हुई थी. हादसे में चतरपुरा निवासी राजेंद्र गुर्जर, पत्नी अन्नू और 3 साल की बेटी अयांशी की मौत हो गई.

 अब इस घटना को लेकर ग्रामीण विरोध- प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी वजह यह भी है की सभी मृतक रात भर दबे रहे और पुलिस ने भी जहमत नहीं उठाई.  Sikar Acciden

परिवार ने लिखे गुमसुदा की रिपोर्ट 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की राजेंद्र के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी. मामला अजीतगढ़ थाने की सीमा में होने से अजीतगढ़ थाना प्रभारी, तहसीलदार , उपखंड अधिकारी सभी मौके पर हैं. आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं. Sikar Acciden

ग्रामीणों के अनुसार 

 ग्रामीणों का कहना है कि यहां दुर्घटना की जगह पर सड़क की चौड़ाई कम होने और दर्रा की वजह से आए दिन दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है. क्योंकि पूरा ढलान है और घुमावदार भी बहुत ज्यादा है, यहां रिफ्लेक्टर भी नहीं लगे हुए हैं. Sikar Acciden