{"vars":{"id": "125777:4967"}}

State Highway 14 : जल्द होगा राजस्थान का ये स्टेट हाईवे फोरलेन, DPR को मिली मंजूरी, जमीनों के रेट होंगें हाई 

स्टेट हाईवे 14 के अब दिन बदलने वाले हैं। बता दे कि प्रदेश के इस हाईवे की डीपीआर को मंजूरी मिल चुकी है। अब सार्वजनिक निर्माण विभाग इस कदम को आगे बढ़ाने में लग चुका है।
 

Rajasthan State Highway Fourlane : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त कि बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  जानकारी के अनुसार बता दे कि अलवर बहरोड़ वाया सोडावास स्टेट हाईवे 14 के अब दिन बदलने वाले हैं। बता दे कि प्रदेश के इस हाईवे की डीपीआर को मंजूरी मिल चुकी है। अब सार्वजनिक निर्माण विभाग इस कदम को आगे बढ़ाने में लग चुका है।

65 किलोमीटर स्टेट हाईवे को बनाया जाएगा फोरलेन


अलवर बहरोड़ वाया सोडावास मार्ग 65 किलोमीटर आखिरकार फोरलेन बनने की राह पर है। यूपी, एमपी और भरतपुर जिले से खाटू श्यामजी व सालासर बालाजी, गोगाजी हनुमानगढ़ जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए यह मार्ग सबसे सीधा और कम समय वाला विकल्प है।

DPR को मिली मंजूरी, जमीनों के रेट होंगें हाई 

बता दे कि प्रदेश के इस हाईवे की डीपीआर को मंजूरी मिल चुकी है। अब सार्वजनिक निर्माण विभाग इस कदम को आगे बढ़ाने में लग चुका है। राजमार्ग मंत्रालय ने आमजन की आवश्यकता व जनप्रतिनिधियों की मांग को लेकर अलवर से बहरोड़ वाया सोड़ावास को फोरलेन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। राजमार्ग मंत्रालय द्वारा लगभग 65 किलोमीटर मार्ग को फोरलेन बनाने हेतु फैसला लिया गया है।Rajasthan State Highway 14

स्टेट हाईवे 14 को फोरलेन में बनाने के फैसले के बाद जहां वाहन चालकों को आवागमन में सहुलियत मिलने के साथ-साथ दुर्घटनाएं भी कम होगी।

दूसरी तरफ इस रोड पर ट्रैफिक की दबाव के कारण ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही थी। अब सरकार के अलवर वाया सोडावास बहरोड स्टेट हाईवे 14 को फोरलेन बनाने के फैसले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। 

हाईवे के फोरलाइन की मांग को लेकर मुंडावर पूर्व विधायक मनजीत धर्मपाल चौधरी, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, प्रधान महेश गुप्ता कालूका, सोडावास सरपंच सरजीत चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सम्मी चौधरी पूर्व प्रधान पीपली , इन्द्र यादव भाजपा नेता कृष्ण नगर,अनिल शर्मा सोडावास, प्रदीप शेरावत, मनोज जांगिड़ पीपली ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मांग कर मुद्दा उठाया था। Rajasthan State Highway 14