{"vars":{"id": "125777:4967"}}

अचानक दोपहर 3 बजे हरियाणा- राजस्थान में छा गया रात जैसा अँधेरा, घरों में दुबकने को मजबूर हुए लोग...

बिजली की तेज आवाजों से लोग सहम से गए है।  वहीँ सिरसा में पदों के साथ बिजली के खम्बों को भी नुकशान पहुंचा है। यही हाल फतेहाबाद और राजस्थान के हनुमानगढ़ के कई इलाकों में देखने को मिला है। 
 

Haryana Rajasthan Hevay Rain UPdate : अचानक हरियाणा राजस्थान में दोपहर 3 बजे भय्नक्र तूफान के साथ सभी डर गए।  काली घटाओं के साथ भयंकर बारिश से लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए।  

बता दे की मौसम ने जहाँ आमजन को गर्मी से राहत दी है वहीँ किसानों के लिए चिंता बढ़ा दी है।  हरियाणा के सिरसा और राजस्थान के बी हरियाणा सीमावर्ती इलाकों में काफी नुकशान देखा गया है।

  

एक घंटे के बाद भी यही आलम है और बिजली की तेज आवाजों से लोग सहम से गए है।  वहीँ सिरसा में पदों के साथ बिजली के खम्बों को भी नुकशान पहुंचा है। यही हाल फतेहाबाद और राजस्थान के हनुमानगढ़ के कई इलाकों में देखने को मिला है। 

बता दे की हरियाणा में 24 घंटे दौरान मौसम में कई बदलाव देखने को मिले। सोनीपत, जींद, करनाल, नारनौल, महेंद्रगढ़, हिसार के बरवाला, भिवानी, डबवाली, रतिया में कई जगह हल्की से तेज बारिश हुई।

एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। आज भी दिनभर में बादल छाए और दोपहर को एक भयानक रूप मौसम का देखने को मिला है।