Rajasthan : राजस्थान के इन किसानों की अचानक चमक उठी किस्मत, 24,000 करोड़ खर्च करेगी केंद्र सरकार
Rajasthan News : राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र को सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दे दी है। जिसका लाभ प्रदेश के लाखों किसानों को मिलने वाला है।
बता दे कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इस महत्वाकांक्षी योजना को हरी झंडी दिखाई।
खर्च होंगें 24 हजार करोड़ रूपए
जानकारी के अनुसार बता दे कि योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा मिलने का अनुमान है। सरकार हर साल 24,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी और यह 2025-26 से शुरू होकर छह साल तक लागू रहेगी।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस योजना के जरिए फसल उत्पादन बढ़ाने, विविधता लाने, सिंचाई और भंडारण सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ सस्ता कृषि ऋण उपलब्ध कराने जैसे प्रयास किए जाएंगे।
योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा मिलने का अनुमान है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस योजना के जरिए फसल उत्पादन बढ़ाने, विविधता लाने, सिंचाई और भंडारण सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ सस्ता कृषि ऋण उपलब्ध कराने जैसे प्रयास किए जाएंगे।
कैसे मिलेगा योजना का लाभ
जानकारी के अनुसार बता दे कि प्रत्येक राज्य से कम से कम एक जिले को शामिल किया जाएगा। जिलों की संख्या संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के नेट क्रॉप्ड एरिया और ऑपरेशनल होल्डिंग के अनुपात के अनुसार तय की जाएगी। योजना की प्रगति पर 117 संकेतकों के आधार पर नजर रखी जाएगी और एक केंद्रीकृत डैशबोर्ड के माध्यम से निगरानी की जाएगी।