{"vars":{"id": "125777:4967"}}

राजस्थान के इस शहर अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम हो रहा तैयार, आईपीएल, रणजी ट्राफी के होंगे मैच

Rajasthan New international cricket stadium: खेल विभाग ने ग्राउंड की देखरेख के साथ ही व्यवस्था के लिए एक एक्सपर्ट सहित पांच जनों को कमेटी में रखा है। खेलगांव के क्रिकेट ग्राउंड पर जयपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड की तरह बरमुडा लेवल-1 घास लगा रखी है। काली मिट्टी के पांच पिच तैयार किए हैं। मैदान के आमने-सामने की तरफ 100 मीटर और लेग और ऑफ में 80 मीटर की बाउंड्री इंटरनेशनल मापदंड के अनुसार बनाई है। 
 

Rajasthan New international cricket stadium : राजस्थान के उदयपुर शहर के खेलगांव में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट ग्राउंड पर यूडीए जल्द 1.56 करोड़ की लागत का पवेलियन बनाएगा। इसका निर्माण होते ही यहां भी रणजी और आइपीएल के मैच हो सकेंगे। 

जिला खेल विभाग ने ग्राउंड की देखरेख के साथ ही व्यवस्था के लिए एक एक्सपर्ट सहित पांच जनों को कमेटी में रखा है। खेलगांव के क्रिकेट ग्राउंड पर जयपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड की तरह बरमुडा लेवल-1 घास लगा रखी है। काली मिट्टी के पांच पिच तैयार किए हैं। मैदान के आमने-सामने की तरफ 100 मीटर और लेग और ऑफ में 80 मीटर की बाउंड्री इंटरनेशनल मापदंड के अनुसार बनाई है। 

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान तैयार है। अब जिला कलक्टर और यूडीए आयुक्त के निर्देशन में यहां यूडीए की ओर से पवेलियन बनाया जा रहा है। इसका निर्माण होते ही राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच हो सकेंगे। कई प्रतिभाएं यहां से निकलेगी।

किक्रेट ग्राउंड एक नजर में

 सेंटर से 110 मीटर लबा, 85 मीटर चौड़ा, कुल 220 मीटर की लबाई

 अंतरराष्ट्रीय मापदंड के अनुसार चौड़ाई 170 मीटर

 5 सेंटर विकेट

 अंतरराष्ट्रीय ग्राउंड की तरह बरमुडा लेवल-1 घास लगी हुई

 एक एक्सपर्ट के साथ ही चार लोग कर रहे देखरेख

 स्प्रिंकलर सिस्टम से पानी की ग्राउंड पर व्यवस्था

 पानी के लिए एक लाख लीटर का अलग से टैंक

 पूरे ग्राउंड को 10 फीट जालियों से कवर कर रखा