जयपुर और बीकानेर में स्कूलों का समय बदला, जानें साथ ही ये जरुरी जानकारी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में बढ़ोतरी देखि जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
Rajasthan School Time Changed : राजस्थान में बच्चों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की गर्मी को देखते हुए जयपुर और बीकानेर में स्कूलों में समय बदला गया है। बता दे की पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में ताबड़तोड़ गर्मी का कहर जारी है। आने वाले दिनों में ये असर और भी बढ़ने वाला है।
जारी हुआ ये आदेश
अधिक जानकारी के लिए बता दे की जयपुर जिला कलक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जिले के प्री-प्राइमरी से आठवीं तक के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक कर दिया है। नवीं से बारहवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों का समय यथावत रहेगा तथा परीक्षाओं का समय भी यथावत रहेगा।
आदेशों की अवहेलना करने पर होगी जोरदार कार्रवाई
आदेशों की अवहेलना करने वाले सरकारी तथा निजी स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बीकानेर जिले में आठवीं तक के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक कर दिया है।
तापमान में दिखेगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में बढ़ोतरी देखि जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
पिलानी में 41.2,
कोटा में 41.1,
बाड़मेर में 41.6