राजस्थान की इन ग्राम पंचायतों का सोने पर सुहागा, शहरी सीमा में किया शामिल, आदेश जारी
Rajasthan : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की पदेश में ग्राम पंचायतों विकास एवं पंचायत राज विभाग ने मालपुरा, डिग्गी व लाबाहरिसिंह नगरपालिकाओं में शामिल पंचायत क्षेत्रों को अलग कर दिया है। Rajasthan News
जारी अधिसूचना के अनुसार नगरपालिका मालपुरा क्षेत्र का विस्तार करते हुए ग्राम पंचायत सिंधोलिया का राजस्व ग्राम मालियो की दोराई, नायको की ढाणी, बैरवा की दौराई का सपूर्ण सीमा क्षेत्र, बृजलालनगर ग्राम पंचायत का सपूर्ण सीमा क्षेत्र, ग्राम पंचायत राजपुरा का राजस्व ग्राम हाथकी, Rajasthan News ग्राम पंचायत रीण्डलिया बुजुर्ग का राजस्व ग्राम धानोता, कल्याणपुरा का सीमा क्षेत्र,
ग्राम पंचायत टोरड़ी का राजस्व ग्राम अबापुरा मय ढाणियां, टोरड़ी स्टेशन मुवालो की ढाणी का सपूर्ण सीमा क्षेत्र, ग्राम पंचायत डूंगरीकला का राजस्व ग्राम अजमेरो की ढाणी Rajasthan News
जाजमो की ढाणी का क्षेत्र, ग्राम पंचायत धोली का जयसिंहपुरा, भीपुर, कल्याणपुरा नुक्कड़, मालियों की ढाणी, मीणों की ढाणी का सपूर्ण सीमा क्षेत्र , ग्राम पंचायत चांदसेन का राजस्व ग्राम सूईवालो की ढाणी, नागौरियो की ढाणी, अविकानगर का क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत सोड़ा का राजस्व ग्राम बागरियों की ढाणी के सपूर्ण सीमा क्षेत्र को नगरपालिका डिग्गी में शामिल कर लिए जाने के बाद इन सभी क्षेत्रो को पंचायत राज विभाग की सीमा से अलग कर दिया गया है।
इसके अलावा नवगठित लाबाहरिसिंह नगरपालिका की सीमा विस्तार के बाद शामिल क्षेत्र ग्राम पंचायत आंटोली के राजस्व ग्राम सूवादियाड़ी, अडूस्या का सपूर्ण सीमा क्षैत्र, ग्राम पंचायत देवल का राजस्व ग्राम प्राचीन चतरपुरा, दण्ड की ढाणी,
आसनजोगियान, नवीन चतरपुरा, आसनजोगियान छोटी का सपूर्ण सीमा क्षैत्र एवं ग्राम पंचायत बागड़ी का राजस्व ग्राम गणेशपुरा, बडग़ांव के सपूर्ण सीमा क्षैत्र को नवगठित नगरपालिका लाबाहरिसिंह में शामिल कर लिए जाने के बाद इन क्षेत्रों को पंचायत राज विभाग ने अपने से पृथक कर दिया गया है।