{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर में इन तीन स्कूलों को मिला करोड़ों का बजट, विधायक ने शिक्षा मंत्री का जताया आभार 

 


The Bikaner News : राजस्थान के बीकानेर में 3 स्कूलों के लिए करोड़ों का बजट पास हुआ।  जिससे स्कूलों में विकास होगा वहीँ पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी।  जानकारी के अनुसार बता दे कि अंचल के तीन विद्यालयों के लिए करोड़ों रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। 

इन स्कूलों को मिला बजट रुपयों के साथ 

  1. बाना के महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में रुपए 225 लाख,
  2.  बाडेला के महात्मा गांधी राजकीय स्कूल 100.96 लाख रूपए 
  3.  लिखमीसर उत्तरादा के राजकीय प्राथमिक स्कूल जाटों का मोहल्ला, 73.93 लाख रूपए के कार्य करवाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृत की गई है। 

विधाक ने जताया शिक्षा मंत्री का आभार 

विधायक ताराचंद सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही ये राशि वित्त विभाग द्वारा सेंशन जारी की जाएगी। जिससे स्कूलों में विभिन्न कार्य हो सकेंगे। 

विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार जताया। सारस्वत ने आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को बेहतर शिक्षण व्यवस्था उपलब्ध करवाने हेतु और प्रयास किए जाने की बात कही।