राजस्थान के इस जिले को मिली बड़ी सौगात, अब स्टेट हाईवे से जुड़ेगी ये सड़क; 10 करोड़ की लागत से होगा काम
Rajasthan : राजस्थान में अब विकास परियोजनाएं गति पकड़ रही है। प्रदेश में विभिन्न नए नए कार्यों से गांव गलियारों का विकास हो रहा है। बता दे की अब इसी कड़ी में अब प्रदेश के CM ने सवाईमाधोपुर जिले को बड़ी सौगात दी है। CM शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेर परिसर में आयोजित जनसभा में घोषणा की कि 10 करोड़ की लागत से बालेर-कुरेड़ी-करणपुर सड़क ( Balera-Kureheri-Karapur Road) का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही अन्य विकास कार्य गिनाए।Rajasthan
स्टेट हाईवे 123 (State Highway) से जुडेंगें ये छेत्र
अधिक जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में दौरे पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिलेवासियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ की लागत से बालेर-कुरेड़ी-करणपुर सड़क का निर्माण कराने की घोषणा की। कुरेड़ी से करणपुर तक बनने वाली सड़क को स्टेट हाईवे (State Highway) 123 से जोड़ा जाएगा। इससे लोगों की राह आसान होगी और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।Rajasthan
वहीँ इसी दौरान प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पानी की उपलब्धता बढाने के लिए पूर्वी राजस्थान के लिए ईआरसीपी( ERCP ), शेखावाटी के लिए यमुना जल समझौता, इंदिरा गांधी नहर, देवास, माही, नर्मदा सहित विभिन्न परियोजनाओं पर भी तेजी से कार्य कर रही है।
खंडार विधानसभा क्षेत्र 50 करोड़ रुपए आवंटित
सीएम ने बताया कि खंडार विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 350 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
इस क्षेत्र के शिवाड़ और बहरावण्डा खुर्द में 132 केवी जीएसएस ( 132 KV GSS) की स्थापना, विभिन्न सड़कों का चौड़ाईकरण तथा बनास नदी रपट निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। Rajasthan
खंडार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, राम जल सेतु परियोजना (Ram Jal Setu Project) के तहत एनिकट निर्माण, पांचोलास से फलौदी सड़क मार्ग तथा आरसीसी कल्वर्ट ऑन कल्याणपुरा नाला विद अप्रोच सीसी रोड (CC Road) सहित विभिन्न निर्माण कार्य भी करवाए जाएंगे।Rajasthan