राजस्थान के कई शहरों का सफर होगा आसान, 394.03 करोड़ की लागत से दुरी कम करेगा ये नया रोड -Rajasthan New Road Project
Rajasthan New Road Project : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग-458 के रायपुर-जस्सा खेड़ा (लंबाई 7.95 किमी, पैकेज-2) खंड से पेव्ड शोल्डर एलिवेटेड संरचना के साथ 2-लेन के निर्माण के लिए 394.03 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
38 किमी की दुरी होगी कम
वर्तमान में भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ की ओर जाने वाला यातायात ब्यावर से होकर जाता है। इस खंड के विकास के बाद यह यात्रा 38 किमी कम हो जाएगी और यातायात इसी मार्ग से चलेगा। शेखावत ने कहा कि सबसे नजदीक मार्ग होने के कारण इस खंड के विकास से बार और पिपलिया कलां औद्योगिक पार्क की भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीम से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। Rajasthan New Road Project
यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी है। शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-458 यह राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के जंक्शन से लाडनू में शुरू होता है और खाटू, डेगाना, मेड़ता सिटी, लाम्बिया, जैतारण, रायपुर से होते हुए जस्सा खेड़ा तक जाता है।
इस परियोजना में टोडगढ़-रावली वन्यजीव अभयारण्य (सिद्धांततः प्रस्तावित बाघ रिजर्व) में पड़ने वाले 7.95 किमी खंड पर एलिवेटेड संरचना का निर्माण शामिल है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन अनुरूप इन निर्माणों से क्षेत्रीय विकास को पंख मिलेंगे। शेखावत ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार जताया।Rajasthan New Road Project