राजस्थान में हाईटैक सुविधाओं से लेस हो रहा है यह रेलवे स्टेशन, 10 मई से 21 जून तक बंद रहेगा ये प्लेटफॉर्म, असुविधा से पहले जानें जरुरी जानकारी
Rajasthan Railways News: राजस्थान में सफर करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की कोटा स्टेशन का पुनर्विकास कार्य विश्वस्तरीय तर्ज पर तेजी से किया जा रहा है।
प्लेटफार्म नंबर 1 को किया गया बंद
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पुनर्विकास कार्य के लिए कोटा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर ब्लॉक लिया जा रहा है।
यह 43 दिवसीय ब्लॉक 10 मई को सुबह 8 बजे से 21 जून को मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगा। ब्लॉक अवधि के दौरान कोटा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से संचालित होने वाली यात्री ट्रेनों का संचालन अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म से किया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कार्य की प्रगति के लिए आधारभूत संरचना का कार्य आवश्यक है।
यात्रियों ऐसे बचे असुविधा से
यात्रियों से अनुरोध है कि वे असुविधा से बचने के लिए स्टेशन उद्घोषणा प्रणाली निर्देश, स्टेशन सहायता कार्यालय, एनटीईएस या रेल मदद 139 से जानकारी प्राप्त कर यात्रा करें।
ये ट्रेनें अन्य प्लेटफार्म से जाएंगी ब्लॉक अवधि के दौरान कोटा से होकर गुजरने वाली डाउन दिशा में कोटा-मथुरा की ओर जाने वाली अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 1 के स्थान पर प्लेटफार्म 2 या अन्य उपलब्ध प्लेटफार्म से जाएंगी।