{"vars":{"id": "125777:4967"}}

 Train Accident: राजस्थान में 24 घंटे के अंदर दुसरा बड़ा रेल हादसा, खाटूश्याम के पास ट्रैन के 38 डिब्बे पटरी से उतरे

 

Rajasthan Train Accident : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान में लगातार दूसरे दिन बड़ा रेल हादसा हो गया. रींगस और श्रीमाधोपुर के बीच न्यू रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार देर रात चावल से भरी मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा इतना जोरदार था कि ट्रैन के डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए।

फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही थी ट्रैन
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि यह हादसा बैल को बचाने के चक्कर में हुआ. यह मालगाड़ी फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही थी. तभी खाटूश्यामजी के पास यह हादसा हो गया, जिससे रींगस-श्रीमाधोपुर कॉरिडोर रेलवे ट्रैक बाधित हो गया.

एक-दूसरे पर चढ़ गए डिब्बे
हादसे की भयावहता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पटरी से उतरने के बाद डिब्बे एक-दूसरे पर ऐसे चढ़ गए, जैसे बच्चों के खिलौने एक के ऊपर एक रख दिए गए हों. ये मंजर किसी बॉलीवुड फिल्म के एक्शन सीन से कम नहीं था. मालगाड़ी के डिब्बों के टूटने और घिसटने की भयानक आवाज ने लोगों को डरा दिया. सवेरे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर जब यह नजारा देखा तो उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. चावल की बोरियां फट चुकी थीं. मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पिचक चुके थे. पटरियां टूट चुकी थीं.

रेल हादसे की जानकारी मिलते रेलवे में हड़कंप मच गया. रेलवे के अधिकारी, जीआरपी (GRP) और रेलवे कार्मिक तुरंत मौके पर पहुंच गए. पटरी से उतरने के बाद डिब्बे एक-दूसरे पर ऐसे चढ़ गए, जैसे बच्चों के खिलौने एक के ऊपर एक रख दिए गए हों. ये मंजर किसी बॉलीवुड फिल्म के एक्शन सीन से कम नहीं था.

 

रींगस रेलवे स्टेशन अधीक्षक बाबूलाल बाजिया ने मौके से जानकारी देते हुए बताया कि राहत और बचाव का काम पर शुरू कर दिया गया है. टूटे हुए डिब्बों को हटाना और ट्रैक को फिर से ठीक करना एक बहुत बड़ा चैलेंज है. स्टेशन अधीक्षक बाजिया ने साफ किया कि ट्रैक को पूरी तरह से चालू करने में कम से कम 10 से 12 घंटे का लंबा समय लगेगा. फिलहाल, इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को या तो रोक दिया गया है या उनके रूट को बदला जा रहा है.