{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Train Cancalled : बीकानेर के यात्री ध्यान दे, 38 दिन यह ट्रेन रहेगी रद्द 

ट्रेन में सफर करने वाले यात्री कृप्या ट्रेन का शेड्यूल को देख ले, कहीं आप ट्रेन के इंतजार में वहां पर खड़े रहे, लेकिन उसका संचालन किसी दूसरे रुट से हो रहा है। रेलवे की यह ट्रेन आगामी 38 दिन तक प्रभावित रहेगी
 

Rajasthan Train Cancalled : रेलवे विभाग द्वारा बीकानेर-लालगढ़ स्टेशनों के बीच में ओवरब्रिज के निर्माण कार्य किया जा रहा है। रेलवे लाइन के ऊपर आरयूबी का निर्माण कार्य शुरू होने के चलते रेलवे विभाग ने बीकानेर व लालगढ़ जाने वाले कई ट्रेनों को आशंकी तौर पर रद्द कर दिया, जबकि कई ट्रेनों का रुट बदल दिया है। इस निर्माण के चलते कई ट्रेन अब बीकानेर रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी और कई ट्रेनों का संचालन केवल बीकानेर स्टेशन तक होगा। 

इसलिए ट्रेन में सफर करने वाले यात्री कृप्या ट्रेन का शेड्यूल को देख ले, कहीं आप ट्रेन के इंतजार में वहां पर खड़े रहे, लेकिन उसका संचालन किसी दूसरे रुट से हो रहा है। रेलवे की यह ट्रेन आगामी 38 दिन तक प्रभावित रहेगी। इस दौरान यह ट्रेन अपने निर्धारित रुट की बजाए दूसरे रुट से जाएगी। आरयूबी निर्माण के लिए 18 सितंबर को ट्रैफिक ब्लॉक रखा हैं। इससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

यह रहेगा ट्रेनों का नया शेड्यूल 

रेलवे विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन 17 सितंबर को दिल्ली सराय से लालगढ़ तक ही संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12456 बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा 18 सितंबर को बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ से प्रस्थान करेगी। 

यह बीकानेर-लालगढ़ के बीच में आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ रेलसेवा 18 सितंबर को जयपुर से प्रस्थान करेगी और  यह बीकानेर तक ही संचालित होगी। गाड़ी संख्या 14719 बीकानेर-अमृतसर रेलसेवा 18 सितंबर को बीकानेर के स्थान पर लालगढ से प्रस्थान करेगी। 

इसके अलावा गाड़ी संख्या 14888 बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा 18 सितंबर को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग जोधपुर, फलौदी, लालगढ़ होकर संचालित होगी। इसलिए यात्री बाहर जाने से पहले इन ट्रेनों का शेड्यूल आनलाइन व रेलवे के हेल्प लाइन नंबर से संपर्क जरूर कर ले।