{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Indian Railways: राजस्थान में इस रूट पर आज से इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी ट्रेन, ख़ुशी से झूम उठे लोग, मिलेगा लाभ 

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इलेक्ट्रिफिकेशन के पश्चात जोधपुर-समदड़ी-भीलड़ी मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन पहले ही प्रारंभ कर दिया गया था अब शनिवार से सीमांत बाड़मेर इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधे हावड़ा से जुड़ने जा रहा है।
 

Rajasthan Electric Train : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की उतर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के समदड़ी-बाड़मेर रेल मार्ग पर आज से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। जिसका लोगों को सीधा सीधा लाभ मिलने वाला है। 

बाड़मेर इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधे हावड़ा से जुड़ने जा रहा है

अधिक जानकारी के लिए बता दे की डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इलेक्ट्रिफिकेशन के पश्चात जोधपुर-समदड़ी-भीलड़ी मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन पहले ही प्रारंभ कर दिया गया था अब शनिवार से सीमांत बाड़मेर इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधे हावड़ा से जुड़ने जा रहा है।


उन्होंने बताया कि शनिवार 12 अप्रेल से ट्रेन 12324 बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन पहली बार बाड़मेर से हावड़ा स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक लोको से चलेगी। Rajasthan Electric Train 

अंतिम स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से होगी संचालित

अधिक जानकारी के लिए बता दे की इसी प्रकार ट्रेन 12323, हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट जो हावड़ा से 11 अप्रेल को रवाना हुई है वह भी इलेक्ट्रिक लोको से प्रारंभ से अंतिम स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जाएगी। अब तक बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट ट्रेन बाड़मेर से जोधपुर के बीच डीजल इंजन से संचालित की जा रही थी।

मिलेंगें ये फायदे 

  1. इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन बाकि ट्रेनों के मुकाबले फ़ास्ट होता है जिससे समय की बचत होगी। 
  2. -ट्रेन की स्पीड को कंट्रोल करना काफी आसान 
  3. -कोयला, धुआं, और हानिकारक गैसों से बचाव होगा जिससे पर्यावरण की भी सुरक्षा होगी ।Rajasthan Electric Train