{"vars":{"id": "125777:4967"}}

ट्रंप के टैर‍िफ से राजस्‍थान पर पड़ेगा बुरा असर, 7 लाख रोजगार, 18 हजार करोड़ के न‍िर्यात पर मंडराए काले बादल

राजस्थान के उन सेक्टरों पर होगा जो निर्यात आधारित हैं. इनमें गारमेंट्स-टेक्सटाइल, जेम्स-ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट्स, वुडवर्क, मार्बल-ग्रेनाइट और इंजीनियरिंग गुड्स प्रमुख हैं.
 

Rajasthan News : राजस्थान के लिए आज के दिन बहुत बड़ा झटका लगने वाला है।  बता दे कि अमेरिका की ओर से भारतीय उत्पादों के आयात पर नई पाबंदियों का बहुत बुरा असर प्रदेश कि अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाला है . यही नहीं लाखों लोगों का रोजगार प् काले बदाल मडरा चुके है। 

 

18 हजार करोड़ रुपए के निर्यात का झटका 

 

जानकारी के अनुसार बता दे कि आज से 50 प्रतिशत टैरिफ बढ़ने के बाद राज्य से होने वाले लगभग 18 हजार करोड़ रुपए के सालाना निर्यात पर संकट मंडराने लगा है. इससे करीब 7 लाख लोगों का रोजगार सीधे प्रभावित हो सकता है.

गारमेंट्स सेक्टर, जेम्स-ज्वेलरी पर भी बुरा असर 

जानकारी के अनुसार बता दे कि सबसे ज्यादा असर राजस्थान के उन सेक्टरों पर होगा जो निर्यात आधारित हैं. इनमें गारमेंट्स-टेक्सटाइल, जेम्स-ज्वेलरी, हैंडीक्राफ्ट्स, वुडवर्क, मार्बल-ग्रेनाइट और इंजीनियरिंग गुड्स प्रमुख हैं. अकेले गारमेंट्स सेक्टर का 6,200 करोड़, जेम्स-ज्वेलरी का 5,000 करोड़, हैंडीक्राफ्ट्स का 6,000 करोड़ और मार्बल-ग्रेनाइट का 2,500 करोड़ का सालाना निर्यात प्रभावित होगा.

राज्य सरकार कर रही समीक्षा 

राज्य सरकार इस संकट को गंभीरता से ले रही है और लगातार समीक्षा कर रही है. उद्योग जगत का कहना है कि यह टैरिफ वृद्धि फिलहाल अस्थायी है लेकिन अगर लंबे समय तक जारी रही तो निर्यातकों और रोजगार दोनों पर व्यापक असर पड़ेगा.