{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Weather Alert: राजस्‍थान में फिर शरू हुई जोरदार बार‍िश, आज इन जिलों के लिए IMD का नया अलर्ट जारी 

बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटों में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ पांच से आठ अक्टूबर को सक्रिय होगा.Rajasthan Weather Alert
 

Rajasthan Weather Alert : राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई हिस्सों में मंगलवार शाम को भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. अचानक हुई बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए और सड़कों पर भारी जाम लग गया. हर के अनेक इलाकों में दशहरा उत्सव के लिए बनाए गए रावण के पुतले गीले हो गए. मौसम विभाग के अनुसार, दौसा, अजमेर, सीकर, बीकानेर, अलवर और नागौर में बारिश हुई.

जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, मंगलवार को कच्छ क्षेत्र के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है और वायुमंडल के निचले स्तरों में एक ‘ट्रफ लाइन' उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर सक्रिय है. बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटों में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ पांच से आठ अक्टूबर को सक्रिय होगा.Rajasthan Weather Alert

मौसम विभाग ने बताया कि इसके प्रभाव से राज्य में छह से आठ अक्टूबर के दौरान फिर बारिश हो सकती है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और नागौर व झुंझुनूं जिलों में भारी बारिश हुई. सर्वाधिक बारिश नावां (नागौर) में 102.0 मिलीमीटर दर्ज की गई.

कोटा में एक बार फिर मौसम का म‍िजाज बदल गया. शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों में भी झमाझम बारिश हुई. शहर में आयोजित कार्यक्रमों बाध‍ित हो गए. दशहरे मैदान में वाटरप्रूफ रावण का पुतला लगाया गया है.Rajasthan Weather Alert

इन जिलों में बारिश येलो अलर्ट जारी 

अवर, भरतपुर, धोधपुर, जिते और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश और कहीं-बाहीं पर तेज हवा (20-30kmph की संभावना है. Rajasthan Weather Alert