Weather Update : राजस्थान आज फिर होगी भारी बारिश, इन जिलों के लोग हो जाएं सावधान, IMD अलर्ट हुआ जारी
Rajasthan Heavy rain alert: राजस्थान में इस बार बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बता दे की प्रदेश में पिछली कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए है। जानकारी के अनुसार बता दे कि राजस्थान में इस मानसून सीजन में सामान्य से करीब 53 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई. अभी कुछ दिन मानसून एक्टिव रहने की संभावना है.
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि प्रदेश में मानसून आज भी एक्टिव रहेगा। आज (31 अगस्त) पाली, जालोर और सिरोही में ऑरेंज अलर्ट है. जबकि बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, डीग, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, डीडवाना-कुचामन, जोधपुर, नागौर और फलोदी में येलो अलर्ट है.
बीते 24 घंटे में राजस्थान का मौसम
शनिवार (30 अगस्त) सुबह तक पिछले 24 घंटे की अवधि में राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. सर्वाधिक 81 मिलीमीटर बारिश चित्तौड़गढ़ के भदेसर में दर्ज की गई. पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 5 से 6 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश और दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.