27 मई से इन राशियों के लिए शुभ संयोग लेकर आएगी शनि जयंती, इन राशि पर चढ जाएगी साढ़ेसाती
27 मई से इन राशियों के लिए शुभ संयोग लेकर आएगी शनि जयंती, इन राशि पर चढ जाएगी साढ़ेसाती
इस बार शनि जयंती पर ग्रह, नक्षत्रों के हिसाब से कई शुभ संयोग बन रहे हैं, ऐसे में इस दिन शनि आराधना से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होगी। पं. राममोहन शर्मा ने बताया कि इस बार शनि जयंती मंगलवार के दिन रहेगी, साथ ही इस दिन सूर्योदय के समय सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा साथ ही सुकर्मा योग का संयोग भी रहेगा।
Horoscope : शनि जयंती का पर्व 27 मई को मनाया जाएगा। यह दिन शनिदेव की आराधना के लिए विशेष शुभ माना गया है। जिन जातकों पर शनि की साढ़े साती, ढैया, महादशा, अंर्तदशा की स्थिति है, उनके लिए शनि उपासना करना श्रेष्ठ फलदायी होगा।
इस बार शनि जयंती पर ग्रह, नक्षत्रों के हिसाब से कई शुभ संयोग बन रहे हैं, ऐसे में इस दिन शनि आराधना से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होगी। पं. राममोहन शर्मा ने बताया कि इस बार शनि जयंती मंगलवार के दिन रहेगी, साथ ही इस दिन सूर्योदय के समय सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा साथ ही सुकर्मा योग का संयोग भी रहेगा।
इसके साथ ही कृतिक और रोहिणी नक्षत्र विद्यमान रहेगा। इस लिहाज से शनिदेव की आराधना के लिए यह दिन विशेष फलदायी रहेगा।
मंगलवार होने से इस दिन हनुमानजी की भी विशेष कृपा मिलेगी। इस योग में जो भी जातक शनिदेव की पूजा आराधना करेंगे उन्हे कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। जिन राशियों पर शनि की साढ़े साती ढैया का प्रभाव है।
इन राशियों पर शनि का रहेगा प्रभाव
मेष राशि: साढ़ेसाती का पहला चरण
मीन राशि: साढ़ेसाती का दूसरा चरण
कुंभ राशि: साढ़ेसाती का तीसरा चरण
इन राशियों पर ढैया का प्रभाव
सिंह राशि, धनु राशि
शनि पीड़ा से मुक्ति के लिए यह करें
-शनिदेव का तेल से अभिषेक कर काला कपड़ा, काली उड़द, काली तिल आदि अर्पित करें।
-शनि मंत्र का जाप करें।
-पीपल के पेड़ के नीचे सरसों तेल का दीप जलाएं।
-हनुमानजी की उपासना करें
-लोहे के पात्र में तेल से पूजा करें