डूंगरपूरी हनुमान मंदिर में होगा सुंदरकांड एवं भव्य जागरण का आयोजन, राजस्थान के नामी भजन गायक देगे प्रस्तुति
THE BIKANER NEWS:-नापासर:--नापासर । देश भर में हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है,
सभी हनुमान मंदिरों में भक्ति धारा बह रही है। इस कड़ी में नापासर स्टेशन रोड पर चौतीना कुँआ स्थित डूंगरपूरी हनुमान जी मंदिर में भी शनिवार हनुमान जन्मोत्सव के शुभ श्री डूंगरपुरी मित्र मंडली की तरफ से हर वर्ष की भांति इस बार भी सुंदरकांड के पाठ और जागरण का आयोजन होने जा रहा है।
डूंगरपुरी मित्र मंडल के गोपीकिशन लखाणी ने बताया कि 12 अप्रैल को शाम को सवा पांच बजे से संगीतमय सुंदरकांड के पाठ होंगे, जो नापासर की सैन मंडली द्वारा पाठ किये जायेंगे। रात्रि को आयोजित जागरण में रामस्वरूप सीकर, मास्टर नानू बीकानेर, नारायण कल्याणी, वैष्णवी रामावत द्वारा बाबा के भजनों का गुणगान होगा।
रात्रि को सवा बारह बजे बाबा की ज्योत कर प्रसाद का वितरण होगा। मंदिर को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है। सभी कार्यकर्ताओ को अलग अलग जिम्मेदारी दी गयी है।