Aaj Ka Rashifal : जानिए कैसा रहेगा बुधवार को आपका पूरा दिन, जारी हुआ आज का राशिफल
Aaj Ka Rashifal : मेष आज का राशिफल : सितारा सुबह तक आम तौर पर सामान्य से हालात रखेगा, मगर बाद में विपरीत तथा परेशानी वाले हालात के साथ निपटना पड़ेगा।
वृष आज का राशिफल: सितारा सुबह तक कमजोर, किसी झमेले के जागने का डर, मगर बाद में कारोबारी मोर्चे पर कामयाबियां मिलने का चांस।
मिथुन आज का राशिफल : सितारा सुबह तक बेहतर, हर मोर्चें पर आप एक्टिव रहेंगे, किंतु बाद में समय कम्पलीकेशन वाला बनेगा।
कर्क आज का राशिफल: सितारा सुबह तक जायदादी कामों के लिए अच्छा, मगर बाद में मन तथा सोच गलत कामों की तरफ भागती रह सकती है।
सिंह आज का राशिफल: सितारा सुबह तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, मगर बाद में मन में मायूसी बढ़ने तथा किसी परेशानी के उभरने का डर।
कन्या आज का राशिफल: सितारा सुबह तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, मगर बाद में हर काम का निपटारा करते समय आप सुस्ती महसूस करेंगे।
तुलाआज का राशिफल : सुबह तक हर मोर्चे पर बेहतर हालात रहेंगे, मगर बाद में ध्यान रखें कि आप की कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए।
वृश्चिक आज का राशिफल: सितारा सुबह तक नुकसान देने तथा मन को अपसैट रखने वाला, किंतु बाद में हर काम के लिए अधिक यत्न करना पड़ेगा।
धनु आज का राशिफल: सितारा सुबह तक कारोबारी प्रोग्रामिंग को अटैंड करने के लिए समय अच्छा, मगर बाद में विपरीत हालात बनेंगे।
मकर आज का राशिफल: सितारा सुबह तक कामयाबी देने तथा बेहतर हालात रखने वाला, मगर बाद में समय कारोबारी टूरिंग के लिए अच्छा।
कुंभ आज का राशिफल: सितारा सुबह तक बेहतर, मनोबल में मजबूती रहेगी, मगर बाद में हर कोशिश में कदम पिछड़ सकता है।
मीन आज का राशिफल: सितारा सुबह तक पेट के लिए ढीला, ध्यान रखें कि कोई नुकसान न हो जाए, फिर बाद में भी परेशानी रहने का डर।