लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन को उमड़ा भक्तो का सैलाब
Mar 2, 2025, 09:59 IST
जैसलमेर खबर:; लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन को फाल्गुन शुक्ल द्वितीया पर शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। देश भर से हजारों श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे और समाधि दर्शन कर मंगल कामना की। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते मुख्य मंदिर मार्ग, मेला चौक और प्रमुख स्थानों पर मेले जैसा माहौल बन गया। शनिवार को बाबा रामदेव की समाधि का विशेष श्रृंगार किया गया। समाधि पर स्वर्ण मुकुट स्थापित किया गया, जिससे श्रद्धालुओं की आस्था और उल्लास चरम पर रहा। भक्तों ने कतारबद्ध होकर दर्शन किए और बाबा से सुख-समृद्धि की कामना की। चाक-चौबंद रही दर्शन व्यवस्था रामदेवरा में दर्शन को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पोकरण डिप्टी भवानी सिंह ने तडक़े 3 बजे से मोर्चा संभाल लिया। श्रद्धालुओं की कतारों का जायजा लिया और दर्शन व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। यहां आरएसी व पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया।समाधि के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर प्रथम पुलिया तक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। मंदिर मार्ग पर दुकानदारों को अपने स्टॉल पीछे करने को कहा गया, जिससे दर्शन मार्ग बाधित न हो।