Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी ने लगाए ऐसे झटकदार ठुमके, यूं आंखें फाड़-फाड़कर देख रही जनता, वीडियो हुआ वायरल
देखें ये वीडियो
Gori Nagori Dance: हरियाणा की मशहूर डांसर गोरी नागोरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। गोरी नागोरी अपने शानदार और बोल्ड डांस परफॉर्मेंस से अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं। गोरी नागोरी जब भी स्टेज पर आती हैं तो अपने जबरदस्त डांस से तहलका मचा देती हैं। इससे पहले गोरी रागिनी कार्यक्रमों में भी अपनी कला का जलवा बिखेरती थीं। गोरी का डांस देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ती है।
बच्चे हों या बूढ़े, हर कोई गोरी नागोरी के डांस का दीवाना है। राजस्थान और हरियाणा में 'शकीरा' के नाम से मशहूर गोरी नागोरी लगातार अपने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती आ रही हैं। गोरी नागोरी ने 'बिग बॉस 16' में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई थी। इतना ही नहीं गोरी नागोरी ने बिग बॉस के घर में सलमान खान के साथ भी डांस किया था।
गोरी नागोरी उस वक्त चर्चा में आईं जब वह 'बिग बॉस 16' का हिस्सा बनीं। इस शो में आने के बाद गोरी नागोरी की लोकप्रियता दोगुनी हो गई। हाल ही में वायरल हुए अपने एक डांस वीडियो में गोरी हरजीत दीवाना के हरियाणवी गाने ‘ठुमका’ पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं. गोरी नागोरी नीले रंग के बैकलेस सलवार सूट में जमकर डांस कर रही हैं. दर्शकों को उनके खुले बाल और कमाल के डांस मूव्स काफी पसंद आ रहे हैं.
गोरी नागोरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. गोरी की बिजली सी तेज परफॉर्मेंस ने उनके फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है. गोरी नागोरी ने गाने के हर धुन में अपना पूरा दिल लगा दिया है.
हरजीत दीवाना का गाना ‘ठुमका’ पहले से ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर है और अब गोरी नागोरी के इस डांस वीडियो ने इसकी लोकप्रियता को और भी बढ़ा दिया है. गोरी के डांस में दिख रही एनर्जी और परफेक्शन देखने लायक है. उनके चेहरे के हाव-भाव और डांस स्टेप्स ने इस गाने में नई जान डाल दी है.