{"vars":{"id": "125777:4967"}}

New Viral Video: मां ने अपने बेटे की शादी के लिए एयर होस्टेस का कर लिया चुनाव, चलती प्लेन में दे डाला ये ऑफर की वीडियो हो गया वायरल 

आप लोगों ने देखा ही होगा कि जब बच्चे बड़े हो जाते है तो माता-पिता उनके रिश्ते देखने लग जाते है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक मां अपने लड़के लिए दुल्हन देख रही है.

 

New Viral Video : प्लेन में हर रोज लाखों लोग सफर करते है. प्लेन में सफर करते समय लोग वीडियो बनाते है. प्लेन में कुछ ऐसी वीडियो लोग बना लेते है जिससे सभी का हंस-हंस कर बुरा हाल हो जाता है.

आप लोगों ने देखा ही होगा कि जब बच्चे बड़े हो जाते है तो माता-पिता उनके रिश्ते देखने लग जाते है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक मां अपने लड़के लिए दुल्हन देख रही है.New Viral Video

View this post on Instagram

A post shared by Bhupendra Sharma (@the_bhupendra_sharma)

फ्लाइट में सपर करते हुए महिला ने एयर होस्टेस को कहा कि मेरे बेटे से शादी करवा दूंगी.  बता दें कि ये वीडियो फ्लाइट के अंदर की है. लड़के की मां को एयर होस्टेस पंसद आ गई. इंस्टाग्राम यूजर भूपेंद्र शर्मा ने हाल ही में अपनी माता जी का एक वीडियो पोस्ट किया है.New Viral Video

भूपेंद्र की मां का नाम राजकुमारी शर्मा है. मां को एयर होस्टेस ही पसंद आ गई. जब दोनों प्लेन से उतरने लगे, तो बेटे ने मां से इशारा किया कि वो एयर होस्टेस से कुछ बोलकर जाए.

मां ने कहा कि ऐसे ही अच्छा-अच्छा खाना खिलाए और वो उसकी शादी उसके बेटे से करना चाहती है. इस वीडियो को अब तक लाखों वयूज मिल चुके है.