{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Viral Treniding Video : नदी को बना दिया क्रिकेट ग्राउंड! इन 3 लड़कों पानी के अंदर जबरदस्त क्रिकेट मैच देख मिनटों में वायरल हुआ वीडियो

 वीडियो में आप देख सकते है कि तीन लड़के मैदान में क्रिकेट खेलने की बजाए तालाब के बीचों-बीच में खेल रहे है. तालाब का पानी कमर तक भरा हुआ है, फिर भी वे पूरी लगन और मज़े के साथ क्रिकेट खेल रहे है. 
 

Playing Cricket In Pond : भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. क्रिकेट एक ऐसा खेल है कि देश के बच्चे -बच्चे को पंसद है. क्रिकेट का मैच हर गली-मोहल्ले में खेला जाता है. सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़ी वीडियो देखने को मिल जाती है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि तीन लड़के मैदान में क्रिकेट खेलने की बजाए तालाब के बीचों-बीच में खेल रहे है. तालाब का पानी कमर तक भरा हुआ है, फिर भी वे पूरी लगन और मज़े के साथ क्रिकेट खेल रहे है. 

View this post on Instagram

A post shared by jony mija (@jony.mija)

इस वीडियो को  इंस्टाग्राम अकाउंट 'जॉनी मिजा' से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, “क्या बैटिंग और बॉलिंग स्किल है भाई!”.