बॉर्डर पर फिर से नापाक हरकत,ड्रोन से भेजी करोड़ो रूपये कीमत की हेरोइन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर :-देर रात एक बार फिर से की नापाक हरकत को किया विफल,भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF ने गिराया ड्रोन,,ड्रोन के साथ पैकेट में बंद मिली करोड़ों की हेरोइन। श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर थाना इलाके के शेखसरपाल एरिया के 11FA के पास पिलर नंबर 224 के पास मिला है।
आपको बता दे की आगे भी ऐसी नापाक हरकतों को BSF के जवानों की मुस्तेदी से विफल किया गया है, इस बार ये हरकत पश्चिमी राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर फिर से नापाक हरकत करते हुए वहां ड्रोन से ड्र्रग्स की सप्लाई की है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और स्थानीय पुलिस ने ड्रोन तथा हेरोइन को बरामद कर लिया है. इस ड्रोन के पास 500 ग्राम हेरोइन का पैकेट पड़ा मिला है.
बरामद की गई हेराइन का बाजार मूल्य करीब ढाई करोड़ रुपये बताया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल जुटा जांच में