breaking newsकोलकात्ताजुर्म
Bangal ED Raid – बंगाल में कारोबारी के ठिकानों पर Ed की छापेमारी, मचा हड़कंप

कोलकाता खबर:-ED Raid – ईडी की टीम ने बंगाल में फिर से सक्रिय, व्यवसायी है यहां पर की छापेमारी । केंद्रीय एजेंसी ने हावड़ा के शिबपुर में और दक्षिण कोलकाता के बेहाला यह छापेमारी की है। मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि ईडी ने एक कारोबारी
के घर पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई
6,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी
मामले की जांच का हिस्सा है।
ईडी के अधिकारियों ने दीपक जैन नामक कारोबारी के घर पर छापेमारी की। इससे
पहले ईडी ने एक स्टील कंपनी से जुड़े
व्यवसायी के घर की तलाशी ली थी और
गिरफ्तार किया गया था। उसी मामले की जांच के लिए ईडी आज सुबह से ही एक्शन मोड में है।
हावड़ा के अलावा ईडी के अधिकारी कारोबारी के बेहाला स्थित।आवास पर भी पहुंचे है और जांच कर रहे है।