एम.एस.कॉलेज के पास सड़क हादसे में घायल युवक को समाज सेवी भदौरिया ने पहुचाया ट्रोमा सेंटर

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर सड़क हादसे थम नही रहे है रोज कही ना कहीं लोग हादसों का शिकार हो रहे है। शनिवार को भी Ms कॉलेज पर बने पुल पर एक युवक हादसे का शिकार हुआ जिसे दिनेश सिंह भदौरिया ने ट्रोमा सेंटर पहुचाया और उसका इलाज भी करवाया।भदौरिया ने बताया की आज शाम करीब 4 बजे में वहां से निकल रहा था तो सड़क पर भीड़ थी मेने जब देखा तो एक युवक जिसका नाम देव किशन है और वो हुसनसर का निवासी है उसका एक्सीडेंट हो गया था और कोई भी उसको अस्पताल ले जाने को तैयार नही था तब मैंने अपने दोस्त राजेन्द्र सिंह को बुलाया और उसको ट्रोमा सेंटर ल गया और उसका एक्सरे भी करवाया।फिलहाल उसकी हालत ठीक है।आपको बता दे की दिनेश सिंह भदौरिया और उसकी टीम ने सेकड़ो लोगो की मदद की है और मानवता का धर्म निभाया है।समाज सेवी ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया पिछ्ले 38 सालो से लोगो की सेवा में लगे है और लापता लोगो को ढूंढ कर उनके घरवालों से मिला रहे है।
बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सअप ग्रुप से लिंक से👇👇👇👇👇