breaking newsजुर्मबीकानेर
Big breaking-शहर के इस क्षेत्र में अफ्रीका न्यूजीलैंड मैच पर सौदा कर रहे बुकी पर पुलिस की कार्यवाही

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर, बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने रही है, जहा आप के लाइव मैच में सौदेबाजी कर रहे युवको को पकड़ा है,अब तक मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के रोशनीघर चौराहे क्षेत्र में सटोरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की है जहां चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट में न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच पर सट्टा लगा रहे बुकी पर संयुक्त कार्रवाई ,मौके से 2 महंगे लैपटॉप, 6 मोबाइल किए बरामद, मिला लाखो का हिसाब किताब DST, साइबर थाना पुलिस और बीछवाल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,Adsp सिटी सौरभ तिवारी के निर्देशन में तीन पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई