google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsकोलकात्ता

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में हिंसा के बीच बंपर वोटिंग

कोलकाता खबर:-: पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा सीटों अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को बंपर वोटिंग हुई. शाम पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत 77.57 फीसदी रहा, जो देश में सर्वाधिक है. इसके साथ ही मतदान के दौरान और पहले हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी घटी हैं, लेकिन बंगाल में बंपर वोटिंग के अलग राजनीतिक मायने निकाले जा रहे

पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा केंद्रों जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में छिटपुट हिंसा के बीच मतदान हो रहा है. पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा सीटों के साथ मतदान देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के 102 लोकसभा सीटों पर हो रहे हैं, लेकिन मतदान के दौरान हिंसा की वारदातें केवल पश्चिम बंगाल में हो रही है. सिलीगुड़ी के पास जलपाईगुड़ी लोकसभा में डाबग्राम-फुलबारी विधानसभा क्षेत्र के वलहवासा चौराहे पर भाजपा बूथ कार्यालय संख्या 86 को कथित तौर पर जलाने का आरोप लगा है.

इसी तरह से कूचबिहार के देवचराई में तृणमूल बीजेपी के बीच झड़प की घटना घटी है, लेकिन हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा मतदान हो रहे हैं. दोपहर एक बजे तक जहां देश के अन्य राज्यों में मतदान का प्रतिशत 35 फीसदी था, वहीं पश्चिम बंगाल में 41 डिग्री तापमान में भी मतदान का प्रतिशत का आंकड़ा 50 फीसदी पार कर गया था, जबकि शाम तीन बजे मतदान का प्रतिशत 66.34 फीसदी रहा, जो केवल त्रिपुरा से कम था, जबकि शाम पांच बजे तक पश्चिम बंगाल में 77.57 फीसदी मतदान हुए हैं, जो देश में सर्वाधिक है.

दोपहर एक बजे तक मतदान का औसत प्रतिशत 50.96% रहा. इसमें अलीपुरद्वार में 51.58%, कूचबिहार में 50.69% और जलपाईगुड़ी में 50.65% मतदान का प्रतिशत रहा है. वहीं, शाम पांच बजे कूचबिहार मं 77.73 फीसदी, अलीपुरद्वार में 75.54 फीसदी और जलपाईगुड़ी में 79.33 फीसदी मतदान हुए हैं. बता दें कि औसतन पश्चिम बंगाल में मतदान का प्रतिशत ज्यादा होना और चुनाव के दौरान हिंसा होना सामान्य बात है, लेकिन इस चुनाव में भी मतदान का ग्राफ हाई दिख रहा है.

Back to top button