Jaipur Metro Update: जयपुर मेट्रो फेज-2 को लेकर आ गई बड़ी खबर, इस मॉडल पर काम करेगा JMRC, जानें बड़ा अपडेट

jaipur Metro Big Update : राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोगों का सफर आसान होने वाला है।
मेट्रो को लेकर प्रदेश की राजधानी में बड़ा अपडेट सामने आया है।
मेट्रो फेज-2 का निर्माण कार्य शुरू
जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने संकेत दिए हैं कि इसी साल मेट्रो फेज-2 का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। jaipur Metro Update यूडीएच विभाग के सचिव और जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जेएमआरसी) के एमडी वैभव गालरिया ने कहा कि निर्माण कार्य के लिए आधिकारिक समय सीमा तय करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन फिर भी हम 2025 में ही निर्माण कार्य शुरू करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
निर्माण मॉडल (ईपीसी) को अंतिम रूप
शहरी विकास एवं आवास (यूडीएच) विभाग ने जयपुर मेट्रो फेज-2 (सीतापुरा से विद्याधर नगर) के निर्माण के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण मॉडल (ईपीसी) को अंतिम रूप दे दिया है। इसके साथ ही अब प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (जेआईसीए) जैसी एजेंसियों से ऋण लेने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जयपुर मेट्रो अपडेट
उन्होंने बताया कि मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए दो प्रस्तावों पर चर्चा की गई थी, जिसमें ईपीसी मॉडल और बीओटी (बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर) मॉडल शामिल था। jaipur Metro Update हालांकि हैदराबाद मेट्रो ने बीओटी मॉडल पर काम करने का फैसला किया था, लेकिन उनका यह प्रयास असफल रहा था। ऐसे में राज्य सरकार ने इसे ईपीसी मॉडल पर बनाने का विकल्प चुना है।
राज्य सरकार खर्च करेगी 20 प्रतिशत रूपए
बता दें कि राज्य सरकार मेट्रो लाइन की निर्माण लागत का महज 20 फीसदी वहन करेगी। केंद्र सरकार भी इस परियोजना में 20 प्रतिशत का योगदान करेगी। ऐसे में अतिरिक्त 60 प्रतिशत लागत ऋण के माध्यम से निकाली जाएगी।
आपको बता दें कि मेट्रो फेज-2 पर केन्द्र सरकार के सहयोग से करीब 12 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। करीब 30 किलोमीटर लंबे इस रूट पर जल्द काम शुरू किया जाएगा। jaipur Metro Update
यहना तक होगा जयपुर में मेट्रो का विस्तार
अधिक जानकारी के लिए बता दे की यह रूट तैयार होने के बाद जयपुर में दूसरे बड़े रूट पर मेट्रो दौड़ेगी। इस नए मेट्रो रूट से प्रतापनगर, टोंक रोड, सीकर रोड और विद्याधर नगर जैसे प्रमुख क्षेत्र जुड़ेंगे, जिससे आमजन को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। jaipur Metro Update