breaking newsजॉब्सशिक्षा

REET आंसर Key को लेकर आया बड़ा अपडेट, बोर्ड अधिकारी ने बताया- कब जारी होगी

REET Answer Key 2025 Final Update : राजस्थान प्रदेश में लाखों की संख्या में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 में शामिल हुए उम्मीदवार काफी दिनों से इस परीक्षा की आंसर की आने का इंतजार कर रहे हैं।

रीट की परीक्षा की आंसर (REET answer key) की को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आपको बता दें कि प्रदेश में रीट की परीक्षा में 13 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।

रीट की परीक्षा (REET exam) में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र ने आंसर की को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा रेट की परीक्षा की आंसर की 25 मार्च तक जारी कर दी जाएगी।

10वीं 12वीं के बोर्ड एग्जाम के चलते नहीं हो पाई रीट परीक्षा की आंसर की

राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा पहले 20 मार्च तक राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की आंसर की दी जानी थी, लेकिन प्रदेश में चल रही 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा के कारण रीट की आंसर की जारी नहीं हो पाई। बोर्ड प्रशासन ने स्कैनिंग का काम लगभग पूरा कर लिया है और 24 या 25 मार्च को आंसर-की जारी कर दी जाएगी। सात से पंद्रह दिन का समय आपत्तियां दर्ज कराने के लिए दिया जाएगा। इसके बाद परिणाम का रास्ता साफ हो जाएगा।

27 और 28 फरवरी को आयोजित हुई थी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा

राजस्थान प्रदेश में शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। प्रदेश में आयोजित की गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में राजस्थान के साथ-साथ देश के नए राज्यों से कुल 13 लाख 77 हजार 256 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।

यह परीक्षा शिक्षा विभाग द्वारा तीन पारियों में करवाई गई थी। लेवल-वन शिक्षक पात्रता परीक्षा में 4 लाख से अधिक उम्मीदवार और लेवल-2 में लगभग 10 लाख उम्मीदवार बैठे थे। शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

जी से चल रहा है कैंडिडेट्स की ओएमआर शीट को स्कैन

राजस्थान शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड द्वारा वर्तमान में कैंडिडेट्स की ओएमआर शीट को स्कैन करने का कार्य तेजी से चल रहा है।

उन्होंने बताया कि और द्वारा ओएमआर शीट को स्कैन करने का कार्य 1 मार्च से शुरू किया गया था। वर्तमान में तकरीबन 70 हजार ओएमआर शीट स्कैन की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा 25 मार्च से पहले-पहले आंसर-की जारी कर दी जाएगी। ओएमआर शीट स्कैन करने का कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!