शिक्षा

HBSE BOARD: बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर आया बड़ा अपडेट, 2 अप्रैल से शुरू होगा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

Haryana Board Exam Result Update: हरियाणा प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाओं का मूल्यांकन अप्रैल से शुरू हो जाएगा। बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन को लेकर शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने बड़ी जानकारी दी है। शनिवार को हरियाणा शिक्षा बोर्ड कार्यालय में देर शाम हुई बैठक में यह जानकारी दी गई। पाठकों को बता दें कि प्रदेश में लाखों की संख्या में बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा दी है।

अब शिक्षा बोर्ड द्वारा इन बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कमेटी बना दी गई है। 2 अप्रैल से बोर्ड की परीक्षाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने कहा की उन्हें गृह जिले में अध्यापकों से मार्किंग का कार्य करवाने हेतु भी कई जिलों से अध्यापक यूनियन के प्रतिवेदन भी मिल रहे हैं।लेकिन ऐसा करने से संपूर्ण प्रदेशभर में चल रही बच्चों की पढ़ाई बाधित होगी, जिसके चलते यह संभव नहीं है।

बोर्ड की परीक्षाओं का समय पर परिणाम घोषित करने का रखा गया है लक्ष्य

हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा इस बार समय पर परिणाम घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी की बोर्ड की परीक्षाओं का समय पर परिणाम घोषित हो।

इसके लिए बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन हेतु ड्यूटी लगाना शुरू कर दिया गया है। शिक्षा बोर्ड द्वारा जिस तेजी से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मई महीने में बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

बोर्ड द्वारा आवश्यकता पड़ने पर कमेटी से नियमानुसार राय लेने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु दूसरे जिलों से भी ड्यूटी लगाई जा सकती है। इसके अलावा विशेष परिस्थितियों में कर्मचारियों की गृह जिले में भी ड्यूटी लगाई जा सकती है।

परीक्षा के दौरान अनियमितता बढ़ाने वाले कर्मचारियों पर शिक्षा बोर्ड हुआ सख्त

वर्तमान में हरियाणा प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। बोर्ड की परीक्षाओं में अनियमितता बरतने वाले कर्मचारियों पर शिक्षा विभाग सख्त रुख अपना रहा है। पाठकों को बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में प्रदेशभर में कल नकल के 5 मामले दर्ज किए गए।

शनिवार 13 मार्च को शिक्षा बोर्ड द्वारा एक प्रमुख केंद्र अधीक्षक समेत तीन को अनियमितताएं बरतने पर परीक्षा ड्यूटी से हटा दिए गए हैं। हरियाणा में कल सैनिक, संस्कृत व्याकरण भाग-1, विज्ञान/नृत्य/मनोविज्ञान एवं डीएलएड की परीक्षा संपन्न हुई थी।

हरियाणा शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने जानकारी देती हुए बताया कि नोडल अधिकारी रेवाड़ी द्वारा परीक्षा केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धारूहेड़ा-01 से प्रमुख केंद्र अधीक्षक रामअवतार यादव और केंद्र अधीक्षक नीरज कुमार खातोदिया को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही करने पर परिक्षा ड्यूटी के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।

इनके अलावा उप-केंद्र अधीक्षक नीतू यादव को परीक्षा कक्ष में अनुपस्थित पाए जाने पर परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त किया गया है। हरियाणा प्रदेश में अब तक बोर्ड की परीक्षाओं में नकल के 527 मामले शिक्षा विभाग द्वारा
दर्ज किए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!